×

IND vs PAK: 'दिल के अरमां, आंसुओं में बह गए...', पाकिस्तान की हार पर टूटा शोएब मलिक का दिल

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में हरा दिया. पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार के बाद टीम के पूर्व खिलाड़ी बहुत निराश हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 24, 2025 6:59 AM IST

भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में छह विकेट से आसानी से हरा दिया. रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम के हार के बाद टीम के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक का दिल टूट गया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को जब शोएब अख्तर ने भारत की जीत पर उनकी राय पूछी तो उन्होंने गाना में जवाब दिया.

भारत ने विराट कोहली की सेंचुरी के दम पर पाकिस्तान को आसानी से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो गया है. अपनी टीम की इस हार से पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हैं. उनका दिल टूट गया है. लगातार दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो चुकी है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक एक पैनल पर थे. और अख्तर के सवाल का जवाब मलिक ने हिंदी फिल्म के एक गाने से दिया.

मलिक ने कहा, ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए. हम वफा करके भी तन्हा रह गए.’

क्या पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर सकता है

पाकिस्तान की टीम को लगातार दो मुकाबलों में हार मिली है. कराची में खेले गए पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था. और उसके बाद उसे भारत से हार मिली है. अब उसका एकमात्र मैच सिर्फ बांग्लादेश से बचा है. पाकिस्तान क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं इसका फैसला आज, सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के बाद होगा.

TRENDING NOW

अगर आज होने वाले मैच में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगी. और ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचेगी. अगर बांग्लादेश जीत जाता है तो पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा. और उसके बाद उम्मीद करनी होगी कि भारत की टीम भी न्यूजीलैंड को मात दे दे.