×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे दिनेश चांदीमल

कप्तान चांदीमल के साथ कोच चंडिका हाथुरुषे और टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहां भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 12, 2018 10:05 AM IST

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंडिका हाथुरुषे और टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाप आज से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। श्रीलंका टीम के इन तीनों सदस्यों पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सैंट लूसिया टेस्ट मैच के दौरान चांदीमल पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। जब अंपायरों ने उनके सामने ये बात रखी तो पूरी श्रीलंका टीम ने तीसरे दिन के खेल के लिए मैदान पर आने से इंकार कर दिया। लगभग एक घंटे तक मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और फील्ड अंपायरों इयान गाउल्ड और अलीम दार से बात करने के बाद खेल शुरू हो पाया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-says-where-virat-kohli-wants-to-bat-is-important-725776″][/link-to-post]

चांदीमल, कोच हाथुरुषे और मैनेजर गुरुसिंहां ने आईसीसी के सामने अपना अपराध माना था। आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जरिए लिखा, “सुनवाई समाप्त होती है। न्यायिक आयुक्त निश्चित रूप से निर्णय की घोषणा करने के लिए। अंतरिम में, चंडीमल, हाथुरुषे और गुरुसिंहां, जिन्हें दोषी ठहराया गया है, श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दोनों टेस्ट में भाग ना लेने के लिए सहमत हैं। इसे आयुक्त द्वारा लगाए गए स्वीकृति के खिलाफ जमा किया जाएगा।”

TRENDING NOW

मैनेजर गुरुसिंहां ने इस मामले पर कहा, “हमे नियमों की जानकारी थी। जब उन्होंने हमे चार्जशीट भेजी, तो हम तीनों ने उसे स्वीकार किया। जब हमे बताया गया कि कप्तान ने गेंद से छेड़छाड़ की है तो हम काफी भावुक हो गए थे। हमने गलती की और हम इसे स्वीकार करते हैं।” आईसीसी ने गेंद से छेड़छाड़ मामले मेंचांदीमल पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया था, साथ ही वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे।