×

धोनी के फैंस हुए नाराज तो दिनेश कार्तिक ने मांगी माफी… बोले- ब्लंडर हो गया

दिनेश कार्तिक ने फैंस से यह कहते हुए माफी मांगी है कि वह विकेटकीपर को रखना ही भूल गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 23, 2024 10:23 AM IST

दिनेश कार्तिक ने फैंस से माफी मांगी है. पर आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस पूर्व क्रिकेटर को ऐसा करना पड़ा. असल में, पिछले सप्ताह कार्तिक ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी थी. लेकिन इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं था. और इस बात से धोनी के फैंस काफी नाराज थे. कार्तिक का यह हैरान करने वाला फैसला धोनी के फैंस को नागवार गुजरा.

हालांकि, कार्तिक ने अपने हालिया एपिसोड में बताया कि ऐसा चूक की वजह से हुआ है. भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि यह उनकी गलती थी. वह टीम चुनते हुए विकेटकीपर को शामिल करना ही भूल गए. कार्तिक ने कहा कि कई लोगों को लगा कि उन्होंने राहुल द्रविड़ को बतौर विकेटकीपर चुना है.

कार्तिक ने क्रिकबज के शो पर कहा, ‘भाई लोग. बड़ा गलती हो गया. सही में यह एक गलती थी. मुझे इसका अहसास तभी हुआ जब एपिसोड सामने आया. जब मैं इस 11 को चुन रहा था तो काफी चीजें हो रही थीं. मैं विकेटकीपर का नाम रखना ही भूल गया. किस्मत से राहुल द्रविड़ वहां थे तो हर किसी ने सोचा कि मैंने पार्ट-टाइम विकेटकीपर चुना है. लेकिन सही मैं मैंने राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के रूप में नहीं चुना है. बताइए, एक विकेटकीपर होने के बावजूद, मैं विकेटकीपर को रखना भूल गया? यह एक ब्लंडर था.’

कार्तिक ने आगे कहा कि धोनी किसी भी फॉर्मेट में आसानी से चुने जाएंगे. कार्तिक ने उन्हें सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में चुना. कार्तिक ने कहा कि अगर उन्हें टीम दोबारा चुनने का मौका मिले तो वह धोनी को नंबर 7 पर रखेंगे और वह टीम के कप्तान होंगे.

कार्तिक ने कहा, ‘और मेरे लिए यह बिलकुल स्पष्ट है. थाला धोनी किसी भी टीम में पक्के हैं. और वह भी सिर्फ भारत ही नहीं. मुझे लगता है कि वह वह कभी भी क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में शामिल हैं. अगर मुझे टीम में एक बदलाव करने का मौका मिले तो मैं धोनी को नंबर सात पर रखूंगा. और वह किसी भी भारतीय टीम के कप्तान होंगे.’

TRENDING NOW

दिनेश कार्तिक ने चुनी थी यह टीम
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, अनिल कुंबले, आर अश्विन, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह।