×

गांगुली ने कार्तिक को देख कहा था, 'पता नहीं कहां से आ जाते हैं ऐसे लोग'

निदहास ट्रॉफी में अच्‍छे प्रदर्शन के आधार पर कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्‍तान बनाया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 6, 2018 5:28 PM IST

दिनेश कार्तिक ने निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में लगभग हाथ से निकले चुके मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बांग्‍लादेश के खिलाफ टी-20 में भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्‍के की दरकार थी। सभी ने जीत की उम्‍मीद छोड़ दी थी, लेकिन दिनेश कार्तिक ने छक्‍का लगाकर भारत को जिताया। जिसके बाद उन्‍हें इनाम स्‍वरूप कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की कप्‍तानी भी सौंपी गई। बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता की टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shaheen-afridi-says-after-psl-i-dont-think-any-international-match-is-tough-for-me-724564″][/link-to-post]

यूं तो दिनेश कार्तिक सौरव गांगुली का काफी सम्‍मान करते हैं, लेकिन हाल ही में उन्‍होंने ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियंस शो के दौरान अपने करियर के शुरुआती दौर के एक किस्‍से को साझा किया। कार्तिक ने बताया उनकी एक हरकत की वजह से भारतीय टीम के कप्‍तान सौरव गांगुली ने बाकी खिलाड़ियों से उनके बारे में कहा था कि प‍ता नहीं कहां-कहां से ये लोग आ जाते हैं।

कार्तिक ने बताया, “साल 2004 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनकी उम्र महज 18-19 साल थी। उस दिन भारत और पाकिस्‍तान का मैच था और मैं 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल था।” कार्तिक ने बताया, ” भारत ने उस मैंच में पाकिस्‍तान को जीत के लिए महज 200 रन का लक्ष्‍य दिया था। पाकिस्‍तान ने भी अपने शुरुआती तीन विकेट महज 27 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए थे। भारतीय खेमें में काफी चिंताजनक माहाैल था।”

TRENDING NOW

कार्तिक के मुताबिक, “41 रन की पारी खेलने के बाद इंजमाम उल हक को अजीत अगरकर ने आउट किया तो डिंक्‍स ब्रेक्‍स हो गया। इसके बाद मैं टीम के खिलाड़ियों के लिए ड्रिक्‍स लेकर मैदान पर पहुंचा। मैं भागता हुआ आ रहा था और खुद पर काबू नहीं रख पाया।” दिनेश कार्तिक इससे पहले खुद को रोक पाते वो सौरव गांगुली से जा टकराए। गांगुली को जोरदार धक्‍का लगा। इतने गर्म माहौल के बीच धक्‍का लगने पर गांगुली गुस्‍से में आ गए। उन्‍होंने साथी खिलाड़ियों से कहा कि पता नहीं कहां-कहां से ऐसे लोग आ जाते हैं। भारत ये मैच हार गया था।