×

दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, SA20 खेलने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एसए20 में अपना डेब्यू कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 11, 2025 8:54 PM IST

Dinesh Karthik SA20 Debut: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे एसए20 में आज का दिन काफी खास रहा. दरअसल, आज इस लीग में दिनेश कार्तिक ने अपना डेब्यू किया है. कार्तिक इस लीग में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अपने डेब्यू मैच में ही कार्तिक की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और शानदार जीत अर्जित की.

दिनेश कार्तिक एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए. मैदान पर कार्तिक को देख फैंस काफी खुश नजर आए. कार्तिक के लिए आज का पल काफी ऐतिहासिक रहा. वह लीग में उतरकर काफी खुश भी नजर आए.

एसए20 को लेकर कार्तिक ने कही बड़ी बात

दिनेश कार्तिक आज सनराइजर्स इस्टर्न कैप के खिलाफ अपना डेब्यू करने उतरे. मैच के बीच दिनेश कार्तिक कमेंटेटर से बात करते हुए नजर आए. उन्होंने मैदान में मैच के दौरान कहा, ‘यह एक नई शुरुआत जैसा है. IPL के बाद मैं इस तरह की चुनौती का आनंद लेना चाहता था. SA20 का स्तर शानदार है और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं.”

अपने डेब्यू मैच में ही दिनेश कार्तिक विकेट के पीछे कमाल करते हुए नजर आए. उन्होंने इस्टर्न कैप के खिलाफ विकेट के पीछे एक महत्वपूर्ण कैच भी लपका. कार्तिक ने मुजीब उर रहमान की गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज जैक क्राउली का कैच लपका. उन्होंने विकेट के पीछे शानदार काम किया. मुकाबले की बात करें तो मैच में इस्टर्न कैप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

IPL से ले चुके हैं संन्यास

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद ही इस लीग को छोड़ने का फैसला किया था. आईपीएल में कार्तिक आरसीबी के लिए खेलते नजर आते थे. आईपीएल से संन्यास के बाद वह आरसीबी में कोचिंग रोल में नजर आने वाले हैं. आईपीएल के बाद ही कार्तिक ने एसए20 लीग में खेलने का फैसला किया है. कार्तिक यही चाहेंगे कि वह अपनी टीम को एसए20 लीग के इस सीजन में चैंपियन बनाए.