×

विश्व कप चयन के बारे में नहीं सोचना ही बेहतर है : कार्तिक

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पांच वनडे मैचों में टीम प्रबंधन ने कार्तिक की बजाय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को चुना था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Mar 23, 2019, 08:22 PM (IST)
Edited: Mar 23, 2019, 08:22 PM (IST)

इंडियन टी-20 लीग में अच्छे प्रदर्शन से वह भारत की विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं लेकिन कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शनिवार को कहा कि वह विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उनका फोकस इस टी-20 लीग पर है।

पढ़ें: ‘स्मिथ और वार्नर इंडियन टी-20 लीग में नहीं चले तो भी विश्व कप टीम में होंगे’

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पांच वनडे मैचों में टीम प्रबंधन ने कार्तिक की बजाय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को चुना। वह हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और भारत वनडे सीरीज 2-3 से हार गया। इससे कार्तिक के नाम पर फिर अटकलें लगाई जा रही हैं।

कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के पहले मैच से पूर्व कहा, ‘विश्व कप के बारे में जितना कम सोचूं, मेरे लिए उतना ही अच्छा है। मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए हर आईपीएल अहम है। इस साल का आईपीएल भी काफी महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने कहा, ‘ मेरे लिए सबसे अहम कोलकाता के लिए अच्छा खेलना और टीम का अच्छा प्रदर्शन है। मुझे उम्मीद है कि विश्व कप का रास्ता अपने आप खुलेगा।’

पढ़ें: तस्‍कीन को वर्ल्‍ड कप 2019 से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद

TRENDING NOW

यह पूछने पर कि क्या वह टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘यह हालात पर निर्भर करता है। पिछले साल काफी मैच थे और मैं 17वें ओवर तक बल्लेबाजी करने उतरा। यदि मुझे अधिक ओवर मिले तो अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा।’