×

कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डरते हैं रिषभ पंत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इंडियन टी20 लीग में दिल्ली के लिए खेलते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 23, 2019 3:05 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर लगता है। पंत ने इंडियन टी20 लीग की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं किसी से नहीं डरता लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है।’’

ये भी पढ़ें: मुंबई-दिल्ली की भिड़ंत में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर रहेगी नजर

हालांकि पंत ने कबूला कि कप्तान कोहली केवल गलती करने पर ही नाराज होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप सबकुछ सही तरह से कर रहे हो तो वो (कोहली) गुस्सा क्यों होगा। लेकिन अगर आप गलती करते हो और कोई आपसे नाराज हो जाता है तो…ये अच्छा है क्योंकि आप अपनी गलतियों से ही सीख लेते हो।’’

पंत ने खेल के तीनों फॉर्मेट में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह लेने को तैयार हैं। हालांकि टीम और फैंस उनकी विकेटकीपिंग से कभी कभार निराश हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी प्रतिभावान खिलाड़ियों में से 15 को चुनना है’

TRENDING NOW

हाल में कोहली का गुस्सा तब देखने को मिला जब पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान धोनी की तरह की स्टंपिंग के प्रयास में एक रन गंवा दिया था। इसी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने धोनी-धोनी के नारे लगाकर पंत को काफी ट्रोल किया था।