×

Dinesh Karthik ने लिया संन्यास, भावुक साथी खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

दिनेश कार्तिक की आईपीएल से विदाई हो गई है. हालांकि यह विदाई ऐसी नहीं थी जैसी उन्होंने सोची होगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के इतिहास के सबसे कामयाब विकेटकीपर्स में शामिल कार्तिक ने 17 साल बाद आखिर इस लीग से रिटायर होने का फैसला कर लिया. कार्तिक ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 23, 2024 8:40 AM IST

दिनेश कार्तिक की आईपीएल से विदाई हो गई है. हालांकि यह विदाई ऐसी नहीं थी जैसी उन्होंने सोची होगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के इतिहास के सबसे कामयाब विकेटकीपर्स में शामिल कार्तिक ने 17 साल बाद आखिर इस लीग से रिटायर होने का फैसला कर लिया. कार्तिक ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा. और मैच के बाद आरसीबी के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद वह इमोशनल हो गए. कार्तिक जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब दर्शक ‘डीके, डीके’ के नारे लगा रहे थे.

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेब्यू किया था. साल 2008 में वह दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया. वह 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान थे. तब केकेआर की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 4842 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 26.32 का रहा. और स्ट्राइक रेट 135.36 का रहा.

अपने करियर के अंतिम पड़ाव में कार्तिक फिनिशर की भूमिका में नजर आए. बेंगलुरु की टीम के लिए 2022 और 2024 में यह किरदार अदा किया. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने करियर के आखिरी मैच में उन्होंने सिर्फ 11 रन ही बनाए.

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर 24 मई को होने वाले दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बनाई. दूसरे क्वॉलिफायर में उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिए.

TRENDING NOW

फिर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) की पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर (26 रन) और रोवमैन पावेल (नाबाद 16 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से आईपीएल के 2008 के शुरूआती चरण का खिताब जीतने वाली टीम ने 19 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई.