×

मुझे लगता है कि बांग्लादेश... दिनेश कार्तिक की सीरीज से पहले बड़ी भविष्यवाणी

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी तरह की कोई परेशानी होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 13, 2024 9:13 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि बांग्लादेश भारत को 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में किसी तरह की चुनौती दे पाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में होगा.

नवंबर 2019 के ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद पहली बार बांग्लादेश भारत में टेस्ट सीरीज खेल रहा है. भारत आने से पहले बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद हैं. उसने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है. और बांग्लादेश को उम्मीद होगी कि वह भारत में भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहरा सके. नजमुल हसन शंतो की कप्तानी में बांग्लादेशी टीम भारत को उसकी घरेलू परिस्थिति में चुनौती पेश करना चाहेगी.

क्रिकबज के साथ बातचीत में कार्तिक ने कहा, ‘मुझे निजी रूप से नहीं लगता कि बांग्लादेश भारत को मुश्किल में डाल सकेगा. भारत को भारत में हराना एक बड़ी चुनौती है. और भले ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान में खेला हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह भारत में कोई चुनौती पेश कर पाएगा.’

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस सीरीज में ऋषभ पंत भी वापसी कर रहे हैं. पंत करीब 20 महीने बाद इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सितारे भी हैं. इसके साथ ही युवा पेसर यश दयाल और आकाश दीप को भी टीम में जगह मिली है.

भारत और बांग्लादेश के बीच साल 2000 से अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच हुए हैं. भारत ने इसमें से 11 जीते हैं. वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश भारत को अभी तक इस फॉर्मेट में नहीं हरा पाया है. दो ड्रॉ साल 2007 में हबीबुल बशर और 2015 में मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में आए थे.

TRENDING NOW

बांग्लादेश साल 2022 में भारत को हराने के करीब पहुंचा था. मीरपुर में भारत के सामने चौथी पारी में 145 रन का टारगेट था. बांग्लादेश ने 74 रन पर भारत के सात विकेट गिरा दिए थे. मेहदी हसन मिराज ने पांच विकट लिए थे. हालांकि श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने 71 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी थी.