×

टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल नापसंद लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज के लिए देखता हूं: इंग्लिश खिलाड़ी

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि न तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना और न ही देखना पसंद है लेकिन रिषभ पंत की खातिर वह इसे देखते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 28, 2021 7:16 PM IST

क्या आपको अभी भी टेस्ट क्रिकेट बोरिंग और ऊबाउ लगते हैं. कई जानकार मानते हैं कि बीते कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट का रोमांच ज्यादा बढ़ा है. अब ज्यादातर टेस्ट मैचों के रिजल्ट आते हैं और अब टीमें ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेलती हैं. लेकिन इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को यह आज भी बोरिंग प्रतीत होते हैं लेकिन वह इस फॉर्मेट को भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की बैटिंग एन्जॉय करने के मकसद से देखते हैं.

इंग्लैंड के इस लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लाल गेंद वाला यह फॉर्मेट कुछ खास पसंद नहीं है लेकिन अगर रिषभ पंत बैटिंग कर रहे हों तो मुझे यह देखना पसंद आता है क्योंकि भारत का यह लेफ्टहैंडर आक्रामक बल्लेबाज ‘उत्साह’ और ‘बॉक्स ऑफिस’ खिलाड़ी है.’

इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने 5 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ सफेद बॉल वाली क्रिकेट खेलता हूं. मैं चोट के कारण 4 दिवसीय क्रिकेट नहीं खेलता हूं. आसान शब्दों में कहूं तो मैं पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं देखता हूं लेकिन जब रिषभ पंत टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो मैं यह देखना पसंद करता हूं. उन्हें देखना रोमांच से भरपूर है. क्या ऐसा नहीं है. यह बॉक्स ऑफिस है. वह आपको टीवी देखने के प्रेरित करते हैं.’

TRENDING NOW

हालांकि रिषभ पंत ने अभी तक कुल 20 टेस्ट मैच ही खेले हैं और उनका प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. लेकिन मिल्स उनकी बैटिंग के दीवाने हो गए हैं. पिछले 7 टेस्ट मैच में पंत का बल्ला जमकर आग उगल रहा है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कई निर्णायक पारियां खेलकर भारत की झोली में जीत डाली है. इन दिनों क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भी पंत के मुरीद हो रहे हैं.