×

SL vs SA Dream11 Prediction: श्रीलंका-साउथ अफ्रीका मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

SL vs SA Dream11 Prediction - Check Pakistan Dream11 Team Player List, SRI LANKA Dream11 Team Player List, Online Cricket Tips | Cricket Country Hindi

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 28, 2019 10:52 AM IST

शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप के 35वें मुकाबले में टूर्नामेंट के बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही श्रीलंका के साथ खेलेगी। इस मैच में श्रीलंका हर हाल में मैच जीतना चाहेगी जबकि साउथ अफ्रीका भी मैच जीत सम्मान बचाना चाहेगी।

श्रीलंका ने अब तक इस विश्व कप में कुल 6 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की तो उसे दो मैच में हार मिली है। दो मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसे सात में से सिर्फ 1 में जीत मिली है जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बरिश की वजह से रद्द करना पड़ा था।

ड्रीम इलेवन टीम

1. कुसल परेरा 2. दिमुथ करुणारत्ने 3. क्विंटन डी कॉक (कप्तान) 4. अविष्का फर्नांडो 5. फाफ डु प्लेसिस 6. डेविड मिलर 7. थिसारा परेरा 8. एंडिले फेहलुकवायो (उप कप्तान) 9. लसिथ मलिंगा 10. इसुरू उदाना 11. कगीसो रबाडा

श्रीलंका की संभावित टीम

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरू उदाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप

साउथ अफ्रीका की संभावित टीम

क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मारक्रम, वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर

———————————————————————————————

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका हेड डू हेड

मैच 76

श्रीलंका 31

साउथ अफ्रीका 43

टाई 01

बेनतीजा 01

विश्व कप में आमने सामने

मैच 05

श्रीलंका 01

साउथ अफ्रीका 03

टाई 01

TRENDING NOW


Web Title: Check Dream11 Prediction / SL Dream11 Team / SA Dream11 Team /Dream11 Guru Tips / Online Cricket Tips and more.