×

दिलीप ट्रॉफी फाइनल: पृथ्वी शॉ और दिनेश कार्तिक का शतक, इंडिया रेड-317/5

दिलीप ट्रॉफी फाइनल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने शॉ

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 25, 2017 11:47 PM IST

दिनेश कार्तिक © IANS
दिनेश कार्तिक © IANS

दिलीप ट्रॉफी में पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के शतकों तथा तीसरे विकेट के लिये दोनों के बीच 211 रन की साझेदारी से इंडिया रेड ने लखनऊ में इंडिया ब्लू के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के शुरूआती दिन 83.3 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। शॉ दिलीप ट्रॉफी फाइनल मैच में शतक जड़े वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड के लिये सलामी बल्लेबाज शॉ ने शानदार शुरूआत की, उन्होंने 249 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के से 154 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरे सलामी बल्लेबाज अखिल हरवादकर 25 रन बनाकर रन आउट हुए, जिससे पहले विकेट के लिये 74 रन की भागीदारी का अंत हुआ। सूर्यकुमार यादव महज आठ रन ही जोड़ सके। इन दोनों के आउट होने के बाद कार्तिक क्रीज पर उतरे। कार्तिक ने शॉ के साथ अच्छा साथ निभाया जिससे दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 211 रन की भागीदारी निभायी। कार्तिक ने 155 गेंद का सामना करते हुए 111 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके जड़े। कर्ण शर्मा और शाहबाज नदीम की फिरकी के दम पर इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को रौंदा

TRENDING NOW

इस साल के शुरू में रणजी ट्राफी में डेब्यू के दौरान शॉ ने शतक जमाकर मुंबई को फाइनल में पहुंचाया था, जिसने तमिलनाडु को छह विकेट से हराया था। भार्गव भट्ट इंडिया ब्लू के लिये सबसे सफल गेंदबाज बने जिन्होंने 26 ओवर में 83 रन देकर तीन विकेट झटके। अक्षय वाखरे को एक विकेट कार्तिक के रूप में मिला। खेल खत्म होने तक इशांक जग्गी नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।