×

कर्ण शर्मा-शाहबाज नदीम की फिरकी के दम पर इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को रौंदा

कर्ण शर्मा और नदीम ने मैच में 8-8 विकेट झटके

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - September 25, 2017 7:24 PM IST

कर्ण शर्मा © Getty Images
कर्ण शर्मा © Getty Images

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम की जबर्दस्त फिरकी के दम पर इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को पहले अनौपचारिक टेस्ट में पारी और 31 रन से हरा दिया। कर्ण शर्मा और शाहबाज नदीम ने मैच में 8-8 विकेट चटकाए और इंडिया ए की जीत तय की । स्पिनरों के खिलाफ न्यूजीलैंड ए की कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई जब टीम दूसरी पारी में भी वो 142 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ए ने 320 रन का स्कोर खड़ा किया था।

दूसरी पारी में कर्ण ने 62 रन देकर चार जबकि नदीम ने 51 रन पर चार विकेट चटकाए। दो विकेट तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर के खाते में गए। कर्ण ने मैच में 120 जबकि नदीम ने 79 रन देकर आठ-आठ विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड ने दिन की शरुआत दो विकेट पर 64 रन से की और आज 31 . 1 ओवर में अपने बाकी आठ विकेट भी गंवा दिए। पूरी टीम सिर्फ 63 .1 ओवर में सिमट गई। सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर (35) और जीत रावल (21) ही दूसरी पारी में 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। कैसे ‘सिक्स मशीन’ बने हार्दिक पांड्या, इस वीडियो से खुलेगा ‘राज’!

ये चार दिवसीय मैच दो दिन और एक सेशन में ही खत्म हो गया और इस दौरान मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच 30 सितम्बर से विजयवाड़ा में ही खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ए इस दौरे पर कुल 2 टेस्ट मैच और 5 वनडे खेलने वाली है।

TRENDING NOW

कर्ण शर्मा का गजब का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं। कर्ण शर्मा पिछली 7 पारियों में कुल 32 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान कर्ण 3 बार एक पारी में 5 विकेट और 4 बार एक पारी में चार विकेट झटक चुके हैं। (पीटीआई के इनपुट के साथ)