×

रजनीश गुरबानी ने दलीप ट्रॉफी मुकाबले में झटके सात विकट

रजनीश गुरबानी ने विरोधी टीम को बड़ी बढ़त लेने से रोका।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 20, 2018 12:03 AM IST

एनपीआर कॉलेज मैदान पर इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन के साथ खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के तीसरे दिन का अंत 66 रनों की बढ़त के साथ किया। रजनीश गुरबानी के सात विकेटों के दम पर इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को पहली पारी में 309 रनों पर समेट उसे बढ़त लेने से रोक दिया। इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए थे। ऐसे में वह अपनी दूसरी पारी में 28 रनों की बढ़त के साथ मैदान पर उतरी।

तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंडिया रेड ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 38 रन बनाकर बढ़त को 66 तक पहुंचा दिया। स्टम्प्स होने तक कप्तान अभिनव मुकुंद 19 गेंदों पर 21 और संजय रामास्वामी 20 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे।

इंडिया ग्रीन ने दिन की शुरुआत 116/2 से की थी। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज सुदीप चटर्जी (82) अपने खाते में 25 रनों का इजाफा कर रन आउट हुए। शनिवार को नाबाद लौटने वाले बाबा इंद्रजीत ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने भी अपना शतक पूरा किया।

इंद्रजीत ने 228 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। हालांकि उनको दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। गुरकीरत सिंह (35) और जलज सक्सेना (27) ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन गुरबानी ने इन दोनों की अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं होने दिया। इंद्रजीत भी 257 के टीम के स्कोर पर गुरबानी का शिकार बने। विकास मिश्रा दो रनों पर नाबाद लौटे। गुरबानी के अलावा शहबाज नदीम और ईशान पोरेल ने एक-एक विकेट लिया।

TRENDING NOW