×

भारत के खिलाफ 'चमकने' के लिए बेताब है ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये 'सितारा'

ट्रेविस हेड ने कहा कि किसी एक खिलाड़ी पर टिकी नहीं है ऑस्ट्रेलियाई टीम

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - September 14, 2017 6:16 PM IST

ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर © Getty Images
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर © Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर को 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि वो सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हेड ने कहा, ‘‘मैं सीरीज में शानदार खेलने के लिए बेचैन हूं। उम्मीद है कि मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। मैंने टीम में वापसी की है और मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं। प्रैक्टिस मैच में क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा।’’ ये भी पढ़ें: 10 साल में 150 बार रेप करने के आरोप में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को 18 साल की सजा

इसके अलावा हेड ने ये भी माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी एक खिलाड़ी पर टिकी हुई नहीं है। बल्लेबाजी लाइनअप के बारे में हेड ने कहा, ‘‘हमारे पास डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ हैं जो शानदार फॉर्म में हैं। टीम में मैथ्यू वेड भी हैं। हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। प्रैक्टिस मैच में कई बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था और गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।।’’

TRENDING NOW

हेड ने ये बी कहा कि मैक्सवेल टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। हेड ने कहा, ‘‘एक बार जब टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो मैक्सवेल रनरेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं।’’ हेड ने हाल ही में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 65 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज से पहले कड़ी तैयारी में जुटी है और टीम को भरोसा है कि वो इस सीरीज में शानदार खेल दिखाने में जरूर कामयाब होंगे।