×

इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, सिडनी टेस्ट से पहले कोविड पॉजिटिव हुए कोच क्रिस सिल्वरवुड

कोविड पॉजिटिव होने के बाद 8 जनवरी तक आइसोलेशन में रहेंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 2, 2022 5:26 PM IST

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को पुष्टि की है कि इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) मेलबर्न में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चौथा एशेज टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाला है। तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड पहले ही एशेज गंवा चुकी है और सिल्वरवुड की अनुपस्थिति अगले मैच से पहले टीम के लिए बड़ा झटका है।

ईसीबी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा, “वो 8 जनवरी तक आइसोलेशन में रहेंगे। सिल्वरवुड पूरी तरह से वैक्सीनेट थे। उनका पांचवें एशेज टेस्ट से पहले होबार्ट में लौटने की उम्मीद है।”

इंग्लैंड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि एडम होलियोके अब चौथे टेस्ट से पहले कोचिंग स्टाफ में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए गए थे।

इंग्लैंड के पूर्व वनडे खिलाड़ी हॉलिओके उस टीम में शामिल होने वाले थे, जिस टीम के कोच सिल्वरवुड, तेज गेंदबाजी कोच जॉन लुईस, स्पिन कोच जीतन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग विशेषज्ञ डैरेन वेनेस सभी पहले से ही मेलबर्न में क्वारंटीन हैं।

TRENDING NOW

सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने एंट बोथा और जेम्स फोस्टर के साथ इंग्लैंड के लिए सिडनी टेस्ट के लिए कार्यभार संभाला है।