×

एलिस पैरी ने फीफा नॉकआउट में किया था गोल, रोनाल्डो भी नहीं कर सके हैं यह कारनामा

2011 फीफा विश्व कप में स्वीडन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में एलिसे पेरी ने ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र गोल किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 16, 2024 5:52 PM IST

वीमेंस प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी का दमदार प्रदर्शन जारी है. एलिस पैरी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी की टीम ने पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से रविवार 17 मार्च को होगा. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इससे पहले मुंबई के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. वीमेंस प्रीमियर लीग में छह विकेट लेने वाली वह पहली गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी एलिस पैरी फुटबॉल भी खेल चुकी हैं और उनके नाम फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ज्यादा गोल है.

एलिस पैरी के नाम फीफा में नॉकआउट मैच में एक गोल करने का रिकॉर्ड है. 2011 फीफा विश्व कप में स्वीडन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में एलिसे पेरी ने ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र गोल किया था. उस मैच में हालांकि ऑस्ट्रेलिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

एलिस पैरी ने जुलाई 2007 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी पहली फुटबॉल कैप हासिल करने से एक महीने बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. वह आईसीसी और फीफा वर्ल्ड कप दोनों खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था.

रोनाल्डो ने नॉकआउट मैच में नहीं किया है गोल

वहीं फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक फीफा के नॉकआउट मैच में एक भी गोल नहीं किया है. पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो ने फीफा के नॉकआउट स्टेज में आठ मैच खेले हैं, मगर वह गोल करने में विफल रहे हैं. रोनाल्डो के नाम फीफा के ग्रुप स्टेज में आठ गोल है, मगर वह नॉकआउट में पूरी तरह फेल रहे हैं.

एलिस पैरी का WPL में जलवा

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में एलिस पैरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उनके नाम आठ मैच में 312 रन है, वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सात विकेट चटकाए हैं.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में टी20 विश्व कप खिताब जीता था, एलिस पैरी सभी टी-20 विश्व कप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थी. एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 बार महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया है. वह दो बार वनडे विश्व कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहीं हैं.