×

ICC विश्व कप: इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखें

आईसीसी विश्व कप 2019 का 24वां मैच आज अफगानिस्तान और मेजबान इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 18, 2019 10:19 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2019 का 24वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

Live Cricket Score | Live Score | England opt to bat| AFG 247-8 (50) vs ENG Target 398 runs

इंग्लैंड टीम को मैच से ठीक पहले शीर्ष क्रम बल्लेबाज जेसन रॉय की इंजरी के रूप में बड़ा झटका लगा है। रॉय हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से अगले दो विश्व कप मैचों से बाहर हो गए हैं। वो ना तो आज के मैच में हिस्सा लेंगे और 21 जून को श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे।

रॉय की गैर मौजूदगी में जेम्स विंस को अपना पहला विश्व कप मैच खेलने का मौका मिल सकता है। विंस साथी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

वहीं कप्तान इयोन मोर्गन भी पीठ दर्द से परेशान हैं, हालांकि मोर्गन के आज का मैच खेलने की उम्मीद है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोर्गन ने साफ कहा था कि वो मैच के लिए तैयार हैं।


मैच- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, 24वां विश्व कप मैच

कहां खेला जाएगा मैच- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार ऐप


इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मोइन अली, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन

TRENDING NOW

अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब (कप्तान), इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह ज़ादरान, राशिद खान, दौलत ज़ादरान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, आफ़ताब आलम, समीउल्लाह शिनवारी, असगर अफगान, नूर अली जादरान