×

ENG vs SL: मलान और बेयरस्टो की आंधी में उड़ा श्रीलंका, टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप

सीमित ओवरों की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 27, 2021 9:29 AM IST

सीमित ओवरों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने इंग्लैंड गई श्रीलंका मेजबान टीम के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 मैच भी हार गई है और इस तरह उसका 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया है. कार्डिफ में पहले दो मैच खेले जाने के बाद लंकाई टीम ने साउथम्पटन में खेला मैच भी 89 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया. इंग्लैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो (51) और डेविड मलान (76) की शानदार फिफ्टी की बदौलत उसे 181 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा ने यहां टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. इंग्लिश टीम ने पहले 11 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया और उसके दोनों ओपनरों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. जॉनी बेयरस्टो 43 बॉल में 51 रन बनाकर इसरु उडाना की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद अगले कुछ ओवर मिलान और लिविंगस्टोन तेजी से रन बटोरते रहे. लेकिन लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद श्रीलंका को 4 और विकेट जल्दी-जल्दी मिल गए. लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम ने अपनी पारी खत्म होने तक अपना स्कोर 180 पहुंचा दिया.

डेविड मिलान 19वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने 48 बॉल पर 76 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. 181 रन का लक्ष्य लेकर उतरी श्रीलंका की टीम बिल्कुल टिक नहीं पाई. पारी की दूसरी ही गेंद पर दनुष्का गुणातिलाका (4) आउट हो गए. इसके बाद कप्तान कुसल परेरा (3) आउट हुए तो फिर इंग्लैंड ने विकेट्स की झड़ी लगा दी. उसकी पूरी टीम 18.5 ओवर में 91 रन बनाकर सिमट गई. मेहमान टीम की ओर से बिनुरा फर्नांडो ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. इसके अलावा निरोशान डिकवेला (11) और ओशाडा फर्नांडो (19) की दहाई के अंक तक पहुंच पाए.

TRENDING NOW

इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सर्वाधिक 3 विकेट, जबकि सैम करन ने 2 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा क्रिस वॉक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली ने भी एक-एक सफलता अपने नाम की. दोनों टीमें अब 29 जून से 3 वनडे सीरीज की शुरुआत करेंगी.