×

इंग्‍लैंड पर जीत दर्ज करनी है तो खेलनी होगी स्‍मार्ट क्रिकेट: जेसन होल्‍डर

वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड की टीमें आज विश्‍व कप में आमने सामने होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 14, 2019 12:29 AM IST

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार को यहां मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व अपने दिमाग के साथ बाहुबल का भी इस्तेमाल कर रही है।

वेस्टइंडीज की टीम पहले ही अपनी क्षमता दिखा चुकी है और पाकिस्तान को पहले ही मैच में सिर्फ 105 रन पर ढेर करके उसे सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

पढ़ें:- शिखर धवन को कुछ सप्‍ताह तक प्‍लास्‍टर के साथ ही रहना होगा: विराट कोहली

दो बार की विश्व चैंपियन टीम गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन करीबी मुकाबले में हार गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

वेस्टइंडीज के पास ओशाने थाॅमस, आंद्रे रसेल, शेल्डन कोटरेल और होल्डर जैसे प्रभावी तेज गेंदबाज हैं। होल्डर का हालांकि मानना है कि उनके गेंदबाजों की बीच के ओवरों में बल्लेबाजों का छकाने की क्षमता महत्वपूर्ण है।

पढ़ें:- IND vs NZ: मैच में एक भी गेंद नहीं होने से विराट हैं निराश, लेकिन..

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हम नई गेंद से हमेशा विकेट हासिल करते हैं, लेकिन इससे पहले हम बीच के ओवरों में विकेट हासिल नहीं कर पा रहे थे और एकदिवसीय क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों के यह चर्चा का विषय था। अब इस टूर्नामेंट में हम बीच के ओवरों में विकेट हासिल कर पा रहे हैं जिससे निश्चित तौर पर अधिकांश टीमों की रीढ़ टूट जाएगी।’’