×

‘स्‍टुअर्ट ब्रॉड है दमखम वाला गेंदबाज, वो इंग्‍लैंड के लिए 500 नहीं बल्कि 600 विकेट लेगा’

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्‍ट में अबतक आठ विकेट लिए हैं। साथ ही उन्‍होंने आतिशी अर्धशतक भी जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 27, 2020 5:33 PM IST

अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन (Michael Atherton) ने कहा कि इस ‘चैम्पियन खिलाड़ी’ के पास 600 टेस्ट विकेट लेने की क्षमता है।

ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (ENG vs WI) मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खुद को एक बार फिर साबित किया। तीन मैचों कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच से नजरअंदाज किये गये ब्रॉड ने बाकी दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी विकेटों की संख्या को 500 पहुंचाने से महज एक कदम दूर हैं।

आथर्टन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ पर अपने कॉलम में लिखा, ‘‘ चैंपियन खिलाड़ी की पहचान इस बात से नहीं होती कि वह टीम से कैसे बाहर हुआ बल्कि इस बात से होती है कि उसने वापसी कैसे की जैसा कि हम इस श्रृंखला में ब्रॉड के साथ देख रहे हैं।

डोपिंग मामले में बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज पर लगा दो साल का बैन

‘‘जब आप बाहर (टीम से) होते हैं तो आपको अपने बारे में थोड़ा और पता चलता है। कुछ खिलाड़ी ऐसे में सोचते हैं कि उनका करियर पूरा हो गया लेकिन ब्रॉड ने अपने दमखम से दिखा दिया कि, वह 500 विकेट से संतुष्ट नहीं होने वाले वह 600 विकेट लेना चाहता है।’’

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज ब्रॉड ने पहले टेस्ट में खुद को अंतिम 11 में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जतायी थी।
दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई और उन्होंने छह विकेट चटकाकर सीरीज में टीम की वापसी करने में अहम भूमिका निभाई।

IPL 2020 : Dhoni के इस ट्रेड मार्क शॉट का Fans कर रहे बेसब्री से इंतजार, जानिए पूरी डिटेल

TRENDING NOW

आथर्टन ने कहा, ‘‘ पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद उसने काफी कुछ कहा था लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया। जब आप इस मैच में उसकी गेंदबाजी करने के तरीके को देखेंगे तो लगेगा कि हर गेंद पर विकेट मिलने वाला है।’’