×

ENG vs IND: एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड की टीम में आया 6.2 फुट लंबा पेसर, लॉर्डस में दिखाएगा जलवा

India vs England: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली. इसके बाद इंग्लैंड ने लॉर्डस में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में गस एटकिंसन को शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 7, 2025 7:31 AM IST

नई दिल्ली: एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज को जोड़ा है. भारत ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड ने रविवार को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया.

सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. भारत को लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से हार मिली थी. वहीं एजबेस्टन ने टीम में अपने खेल में काफी सुधार किया और जीत हासिल की. इस सीरीज में इंग्लैंड की गेंदबाजी की खूब आलोचना हो रही है. इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों ने खूब फायदा भी उठाया है.

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने किया था प्लेइंग इलेवन में बदलाव

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन अब तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए टीम प्रबंधन एटकिंसन सहित नए विकल्पों पर विचार कर सकता है.

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में भी जोफ्रा आर्चर को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था. हालांकि उस पेसर को भी अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी. अब उम्मीद है कि लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही इंग्लिश गेंदबाजी इस मैच में कुछ बदलाव करेगी.

कैसा है गस एटकिंसन का रिकॉर्ड

एटकिंसन की बात करें तो उन्होंने इस साल मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे. छह फुट दो इंच लंबे इस गेंदबाज ने अभी तक कुल 12 टेस्ट मैचों में 55 विकेट लिए हैं. नई गेंद से उछाल के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने वाले एटकिंसन के आने से इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण को खूब फायदा होगा.

टीम :

TRENDING NOW

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.