×

ENG vs AUS: दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, मोईन अली हुए बाहर

इंग्लैंड ने बुधवार 28 जून को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 27, 2023 4:55 PM IST

इंग्लैंड ने बुधवार 28 जून को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. वॉर्सेस्टरशर के तेज गेंदबाज जोश टंग स्पिनर मोइन अली की जगह ली है. पहले टेस्ट में मोईन अली इंग्लिश टीम का हिस्सा थे जो ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार गई थी.

जोश टंग ने 1 जून 2023 को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच की पहली पारी में जोश कोई विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दूसरी पारी में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिखाया था. उन्हें इंग्लैंड के सबसे तेज़ गेंदबाज मार्क वुड, जिन्होंने दिसंबर के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है, क्रिस फॉक्स और मैथ्यू पॉट्स से ऊपर चुना गया है.

 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की नजरें बराबरी करने पर लगी होंगी.

दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स*, जोनाथन बेयरस्टो+, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन

पहले टेस्ट में कंगारू रहे विजयी

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी रूट के शतक (118*) की बदौलत 393/8 के स्कोर पर घोषित की जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के शतक (141) के दम पर 386 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 रन पर सिमट गया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था लेकिन अंत में कमिंस ने नाथन लॉयन के साथ मिलकर 2 विकेट शेष रहते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी.

TRENDING NOW

एशेज 2023 शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच, 16 जून (बर्मिंघम) – 3:30 PM
  • दूसरा टेस्ट मैच, 28 जून (लॉर्ड्स, लन्दन) – 3:30 PM
  • तीसरा टेस्ट मैच, 6 जुलाई (लीड्स) – 3:30 PM
  • चौथा टेस्ट मैच, 19 जुलाई (मैनचेस्टर) – 3:30 PM
  • पांचवां टेस्ट मैच, 27 जुलाई (ओवल, लन्दन)-3:30 PM