×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

तीन मैचों की सीरीज के मैच एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में खेले जाएंगे. पहला मैच 17 नवंबर, दूसरा मैच 19 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. 

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 25, 2022 5:56 PM IST

तेज गेंदबाज ओली स्टोन,  बल्लेबाज जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स को नवंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल गया है. वनडे सीरीज आईसीसी टी20 विश्व कप के तुरंत बाद खेली जाएगी.

मौजूदा टी20 विश्व कप टीम में से 11 खिलाड़ी 17 नवंबर को एडिलेड ओवल में सीरीज शुरू होने पर आस्ट्रेलिया में ही रहेंगे. ओली स्टोन को चार साल बाद वनडे टीम में मौका मिला है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था.

इसके अलावा बल्लेबाज जेम्स विंस टीम में वापसी कर रहे हैं, जो आखिरी बार जुलाई 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में खेलते नजर आए थे. इस टीम में मध्य क्रम के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी मौका दिया गया है. तीन मैचों की सीरीज के मैच एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में खेले जाएंगे. पहला मैच 17 नवंबर, दूसरा मैच 19 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा.

इंग्लैंड वनडे टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करेन , लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स और ल्यूक वुड.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस