×

सांसे रोक देने वाले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को हराया, कप्तान ने सेंचुरी लगाकर दिखाया दम

इंग्लैंड ने दूसरे यूथ वनडे में भारत को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 1, 2025 8:23 AM IST

नॉर्थम्पटन: कप्तान थॉमस रियू की शानदार सेंचुरी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को यूथ वनडे मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. सोमवार को हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने तीन गेंद बाकी रहते मुकाबला जीता.

भारत ने 27 जून को हुए सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी. सोमवार को हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 49 ओवर में 290 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में 9 विकेट पर 291 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

भारतीय टीम के लिए मीडियम पेसर आरएस अंबरीश ने 10 ओवरों में 80 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कुछ उम्मीदें जगाईं लेकिन इंग्लैंड की आखिरी विकेट की साझेदारी सेबेस्टियन मोर्गन (20 नॉट आउट) और एलेक्स फ्रेंच (3 नॉट आउट) ने आखिरी दो ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को कोई कामयाबी हासिल नहीं करने दी. यहां मैच बहुत रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था लेकिन इंग्लैंड ने संयम कायम रखा और आखिर में जीत उसे ही मिली.

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज बीजे डॉवकिंग्स (7) बनाकर पविलियन लौटे. उस समय पारी का दूसरा ही ओवर चल रहा था और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ सात ही रन थे. 12वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर पर पहले 2 विकेट पर 46 रन और फिर 3 विकेट पर 47 रन हो गया. अंबरीश ने बेन मेयर्स (27) और इसाक मोहम्मद (11) को जल्दी आउट कर दिया.

लेकिन एक छोर पर कप्तान रियू (89 गेंद पर 131 रन) जमे रहे. और रॉकी फ्लिंटॉप (39) ने उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट कि लिए 123 रन जोड़े. कनिष्क चौहान ने 33वें ओवर में फ्लिंटॉफ को आउट कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

रियू ने अपनी पारी में 16 चौके और छह छक्के लगाए. वह 40वें ओवर में हेनिल पटेल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजी पटरी से उतर गई. और 46वें ओवर में उसका स्कोर 8 विकेट पर 254 रन था.

इंग्लैंड को आखिरी 12 गेंदों पर 20 रन चाहिए थे. लेकिन उसके हाथ में सिर्फ दो विकेट थे. एलेक्स ग्रीन 49वें ओवर की पहली गेंद पर 12 के स्कोर पर आउट हो गए. वह अंबरीश का शिकार बने. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे. इंग्लैड के लिए मोर्गन ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई. आखिरी ओवर युद्धजीत गुहा ने फेंका.

TRENDING NOW

इससे पहले भारत ने वैभव सूर्यवंशी (45), विहान मल्होत्रा (49), राहुल कमार (47), कनिष्क चौहान (45) और अभिज्ञान कुंडू (32) ने अहम योगदान दिया और स्कोर को 290 तक पहुंचाया. हालांकि ओपनर और कप्तान आयुष म्हात्रे खाता नहीं खोल पाए और पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए.