×

बेन स्‍टोक्‍स की जगह तेज गेंदबाज सैम कुरेन इंग्‍लैंड की टीम में शामिल

सर्रे की ओर से खेलने वाले सैम कुरेन 38 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 104 विकेट ले चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 31, 2018 1:04 PM IST

इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स की जगह सैम कुरेन को कवर के रूप में टीम में शामिल किया है। स्‍टोक्‍स को इस समय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-doubles-salary-of-curators-umpires-match-referees-and-video-analysts-717163″][/link-to-post]
  

काउंटी में सर्रे की ओर से खेलने वाले 19 वर्ष के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुरेन बुधवार रात लीडस के लिए रवाना हुए जहां सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। सैम के भाई टॉम कुरेन ने एशेज सीरीज के तहत आखिर के दो टेस्‍ट मैचों में इंग्‍लैंड की ओर से खेला था।

स्‍टोक्‍स को बुधवार को फील्डिंग की प्रैक्टिस करते समय खिंचाव की समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई। हालांकि उनकी यह समस्‍या कितनी गंभीर है इसपर अब तक कुछ नहीं कहा गया है। इंग्‍लैंड की मेडिकल टीम उनपर नजर रखी हुई है। यदि स्‍टोक्‍स दूसरे टेस्‍ट में नहीं खेलते हैं तो यह इंग्‍लैंड के लिए तगड़ा झटका होगा क्‍योंकि मेजबान टीम पहला टेस्‍ट मैच हार चुकी है। उन्‍हें संभवत: एक बल्‍लेबाज के रूप में खिलाया जा सकता है।

यदि कुरेन को दूसरे टेस्‍ट में मौका मिलता है तो वह इंग्‍लैंड की ओर से टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले 7वें युवा क्रिकेटर बन जाएंगे। कुरेन की उम्र 19 साल 363 दिन है। यदि बेन स्‍टोक्‍स पाकिस्‍तान के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में नहीं खेल पाते हैं तो अन्‍य ऑलराउंडर क्रिस वोक्‍स को फायदा हो सकता है। वोक्‍स इंग्‍लैंड की टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं।

TRENDING NOW

सैम कुरेन ने अब तक 38 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 104 विकेट लिए हैं। उनके नाम इतने ही मैचों में 1332 रन भी दर्ज हैं।