×

दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी की कोई गारंटी नहीं : कोच सिल्वरवुड

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी की गारंटी देने से इनकार किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 14, 2020 1:02 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम कोच क्रिस सिल्वरवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी की गारंटी देने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि चयन के विकल्प खुले हैं।

ब्रॉड को सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं दी गई थी। जिसे मेहमान टीम ने रविवार को साउथम्पटन में जीत लिया। इस तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान साक्षात्कार देते हुए कहा था कि वो हताश, निराश और नाराज हैं।

दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में गुरुवार से शुरू होगा और इंग्लैंड अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हुए ब्रॉड को मौका दे सकता है जो 485 विकेट के साथ देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

सिल्वरवुड ने हालांकि कोई भी प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया। ये पूछे जाने पर कि क्या ब्रॉड को मौका दिए जाने की संभावना है, सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘इस टीम में कुछ भी तय नहीं है, जैसा कि हमने देखा और लोग अपने स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। सभी पर विचार किया जाएगा।’’

जोफ्रा आर्चर के लिए लगातार 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करना असंभव’

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के तेज गेंदबाजी अटैक में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को शामिल किया था। वुड दो पारियों में सिर्फ दो विकेट चटका पाए और अगर ब्रॉड की टीम में वापसी होती है तो उन्हें बाहर होना पड़ सकता है।

इसके अलावा इंग्लैंड एंडरसन को आराम भी दे सकता है जो पिछले साल चोटिल हो गए थे और टीम मैनेजमेंट शायद उन्हें लगातार तीन मैच खिलाने का जोखिम नहीं ले। तीसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा।

सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों को जकड़न की समस्या है, जैसे आप कल्पना कर सकते हो। मैं उनसे मिला चुका हूं और वे ठीक लग रहे हैं। संभवत: कल ट्रेनिंग के बाद तस्वीर अधिक साफ होगी।’’

TRENDING NOW

सोमवार को साउथम्पटन से मैनचेस्टर रवाना होने से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना वायरस परीक्षण भी हुआ।अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मैनचेस्टर में टीम से जुड़ेंगे और दूसरे टेस्ट में खेलेंगे।