×

रोरी बर्न्स को यकीन, लीड्स टेस्ट से प्रेरणा लेकर मैनचेस्टर में खेल पलट सकता है इंग्लैंड

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 7, 2019 2:04 PM IST

सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को विश्वास है कि इंग्लैंड लीड्स टेस्ट में किया कमाल मैनचेस्टर में दोहरा सकती है। याद दिला दें कि लीड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स के धमाकेदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने लगभग हारे हुए मैच की बाजी पलट दी थी और एक विकेट से जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में फिलहाल इंग्लैंड टीम बैकफुट पर है। स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 497/8 पर पारी घोषित की। जिसके बाद जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 200 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। 297 रन से पीछे चल रही मेजबान टीम को फॉलोऑन का खतरा टालने के लिए 98 रन की जरूरत है।

तीसरे दिन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बर्न्स ने कहा, “जिस तरह से वो (तीसरा टेस्ट) मैच गया था, उसके बाद कुछ भी संभव है। बात उनके ऊपर फिर से दबाव डालने की है। टेस्ट क्रिकेट तो टेस्ट क्रिकेट है और ये कई मौकों पर चुनौतीपूर्ण होता है। कई मौकों पर हम हावी रहे लेकिन उसके बाद से ये शतरंज के खेल जैसा हो गया।”

रोरी बर्न्स के खिलाफ ज्यादा बाउंसर फेंकी: जॉश हेजलवुड

गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक लीड्स टेस्ट के नायक स्टोक्स क्रीज पर टिके हुए थे। जिससे इंग्लिश फैंस की उम्मीद भी टिकी हुई हैं। बर्न्स ने कहा, “हम फिलहाल लड़ाई में हैं और हमें क्या करना है वो साफ है। हमें काफी काम करना है लेकिन हम मैच बनाने से केवल एक अच्छी साझेदारी दूर हैं।”

बर्न्स जिन्होंने दिन के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और कप्तान जो रूट के साथ शतकीय साझेदारी बनाई, उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद को हथियार बनाया। जिसे बर्न्स अच्छी योजना मानते हैं।

‘स्टीव स्मिथ के खिलाफ अपनी योजना को नहीं बदलेगा इंग्लैंड’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से ये सोच रखा था कि वो इस पिच पर क्या करना चाहते हैं जो ज्यादा सीम मूवमेंट नहीं दे रही है। ये बुरी योजना नहीं है लेकिन जैसा की स्टीव (स्मिथ) ने कहा, (बाउंसर के खिलाफ) आप अपने ऑफ स्टंप की चिंता नहीं करते हैं। आप सेट होकर लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। मानसिक तौर पर ये चुनौतीपूर्ण था लेकिन मजेदार रहा।”