×

कोविड सीजन की आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया के साथ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के साथ इंग्लैंड टीम का कोविड-19 से प्रभावित रहा 2019-20 सीजन खत्म होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 3, 2020 12:24 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सबसे शानदार सीजन सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओर फॉर्मेट सीरीज के साथ खत्म होगा। कोरोना वायरस महामारी की बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना पूरे क्रिकेट सीजन खेला है और अब ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ ये सीजन खत्म होगा।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम में कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज हैं। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों ने इस सीरीज के लिए स्क्वाड में वापसी की है।

खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना पर कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, “पिछले 12 महीनों में हमारी टी20 टीम काफी सेट रही है और हम केवल इतना चाह सकते हैं कि बाहर बैठे खिलाड़ी इतना अच्छा खेले कि वो टीम में मौजूद खिलाड़ियों पर दबाव डालें।”

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स टीम में वापसी करने चाहते हैं रैना, कप्तान धोनी लेंगे आखिरी फैसला

इस सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पास पिछले साल वनडे विश्व कप सेमीफाइन में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार का बदला लेने का मौका भी होगा।

इंग्लैंड टीम ने इस सीजन पहले वेस्टइंडीज और फिर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेली हैं, जबकि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान पहली बार मैदान पर उतरेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम को टॉम बैंटन के रूप में एक धमाकेदार सलामी बल्लेबाज मिला है। वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की वापसी से टीम का पेस अटैक भी मजबूत हुआ है। याद दिला दें कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

IPL 2020: केन रिचर्डसन ने बताया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्क्वाड से नाम वापस लेने का कारण

इंग्लैंड टीम के लाइन-अप के बारे में लैंगर ने कहा, “खतरनाक, इंग्लैंड के बारे में यही कहूंगा। मैंने इयोन मोर्गन को खेलते देखा, उन्हें देखना काफी मजेदार रहा, वो क्रीज पर आते हैं और पहली गेंद से शॉट लगाते हैं। वो पिछले कुछ सालों से वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीम बने हुए हैं। वो एक बेहद अच्छी टीम हैं। हमें पता है कि उनके खिलाफ क्या उम्मीद करनी है और हम उसके लिए तैयार रहेंगे।”

TRENDING NOW

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 4 सितंबर को द रोस बाउल, साउथम्पटन में खेला जाएगा।