×

इंग्लैंड में एंडरसन-ब्रॉड के खिलाफ खेलना बेहत चुनौतीपूर्व: राहुल

भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट होकर शतक से चूके।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 7, 2021 9:35 AM IST

भारत के युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने कहा कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी से उन्होंने सीख लिया कि कठिन हालात में बैक शॉट पर काबू रखना अहम है और इसी से उन्हें मौजूदा दौरे पर मदद मिल रही है।

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शतक लगाया और पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाकर भारत को 95 रन की बढ़त बना ली है।

राहुल ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था। मुझे लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर दो या तीन अलग शॉट खेल सकता हूं लेकिन मुझे समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा।’’

टी20 विश्व कप से पहले लगातार पांचवीं सीरीज हारी ऑस्ट्रेलिया, कप्तान ने कहा ‘निराशाजनक’

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं जिन पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हुए कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है। मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से सबक लेकर सुधार किया है।’’

TRENDING NOW

उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यहां खेलना चुनौतीपूर्ण है। उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है। एंडरसन और ब्रॉड काफी कुशल है और कई बार टीम को मैच जिता चुके हैं। उन्हें खेलना आसान नहीं है।’’