×

ENG vs IND Day 2: भारत के बाद इंग्लैंड की जबरदस्त बल्लेबाजी, पोप ने जड़ा दमदार शतक

भारत की पहली पारी में 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने भी मजबूत शुरुआत की है. इंग्लिश टीम के लिए पहली पारी में ओली पोप ने शानदार शतक ठोका है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 21, 2025 11:58 PM IST

ENG vs IND Day 2: भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन भारत के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल का खेल दिखाते हुए 134 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतक की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए.

हालांकि भारतीय टीम के बड़े स्कोर के जवाब इंग्लैंड की टीम ने भी पहली पारी में जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए उनके स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने जबरदस्त शतक ठोका है.

ओली पोप ने फिर भारत के खिलाफ ठोका शतक

ओली पोप का बल्ला भारतीय टीम के खिलाफ एक बार फिर चला है. लीड्स टेस्ट में ओली पोप ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए शतक ठोक दिया है. पोप दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 131 गेंद पर 13 चौके की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं. पोप ने अपनी बल्लेबाजी के दमपर बताया कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलना कितना पसंद हैं. पोप ने उस समय भी भारत के खिलाफ शतक लगाया था जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी.

TRENDING NOW

बुमराह चमके, बाकी गेंदबाजों की खुली पोल

वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में चमके हैं. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में गेंद से कहर बरपाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड को तीनों झटके बुमराह ने ही दिए हैं. बुमराह के अलावा भारत का कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आया और हर किसी के खिलाफ इंग्लैंड ने बल्ले से आसानी से रन बनाए. अब भारतीय टीम यही चाहेगी कि इस मुकाबले के तीसरे दिन बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज भी गेंद से शानदार प्रदर्शन करे और इंग्लैंड को जल्द से जल्द आलआउट कर मैच जीतने की कोशिश करें.