×

डेविड विली बोले-अभी मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है

England vs Ireland 1st ODI: इंग्लैंड के लिए 47 वनडे में 57 विकेट ले चुके विली को पिछले साल विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 31, 2020 3:56 PM IST

इंग्लैंड ने कोरोनाकाल में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड (England vs Ireland) को 6 विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत में इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) की अहम भूमिका रही जिन्होंने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड के 5 विकेट अपने नाम किए।

64 साल बाद भी कायम है जिम लेकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल

पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप (2019 World Cup) टीम से ऐन मौके पर बाहर किए गए विली ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार वापसी की लेकिन उनका कहना है कि अभी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है।

इंग्लैंड के लिए 47 वनडे में 57 विकेट ले चुके विली को पिछले साल विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था। उनपर युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तरजीह दी गई थी। विली ने कहा कि अबु धाबी टी10 लीग के दौरान वह काफी बुरे समय से गुजर रहे थे।

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा , ‘मैं वहां जाना ही नहीं चाहता था। मैदान पर उतरना नहीं चाहता था। मुझे लगता था कि खेल से प्यार ही खत्म हो गया है। मैं बस होटल में रहना चाहता था।’

IPL 2020: बाकी टीमों से पहले यूएई जाएगी चेन्नई सुपर किंग्स

TRENDING NOW

विली ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण मिले ब्रेक से उन्हें सफल वापसी में मदद मिली। उन्होंने कहा ,‘इंग्लैंड के लिए फिर खेलने का अहसास अदभुत था। मैने इसके लिए काफी मेहनत की। अब मैं फिर अपने खेल का मजा ले रहा हूं। मैं सही दिशा में जा रहा हूं। मुझे हालात ने मौका दिया है और मुझे लगता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है ।’