×

England vs Pakistan 1st Test Day 3 : इंग्लैंड को 219 रन पर ढेर करने के बाद पाक की दूसरी पारी लड़खड़ाई

England vs Pakistan 1st Test Day 3 : पाकिस्तान ने दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप तक 8 विकेट पर 137 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 7, 2020 11:43 PM IST

England vs Pakistan 1st Test Day 3 : पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड (England vs Pakistan) को 219 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी में 107 रन की बढ़त प्राप्त हुई. तीसरे दिन का स्टंप तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 137 रन पर 8  विकेट गंवा दिए हैं. अब पाकिस्तान की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास खाता खोले बगैर नाबाद हैं जबकि यासिर शाह Yasir Shah (12) नाबाद लौटे.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में जारी पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल विकेट खोए. पहली पारी में 156 रन की पारी खेलने वाले ओपनर शान मसूद (Shan Masood) दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. मसूद को स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों कैच कराया. मसूद जब आउट हुए उस समय पाक का स्कोर 6 रन था.

बाबर आजम भी सस्ते में लौटे

33 रन के कुल योग पर पाक का दूसरा विकेट गिरा. आबिद अली Zको 20 रनके निजी स्कोर पर डोम बेस ने क्रिस वोक्स के हाथों लपकवाया. पाकिस्तान का तीसरा विकेट बाबर आजम (Babar Azam) के रूप में गिरा जिन्हें 5 रन के निजी योग पर वोक्स ने पवेलियन भेजा. कप्तान अजहर अली ने 18 वहीं असद शफीक ने 29 रन की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान को 27 और शादाब खान को 15 रन के निजी स्कोर पर क्रमश: स्टोक्स और ब्रॉड ने आउट किया.

शाहीन शाह आफरीदी 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टोक्स ने रोरी बर्न्स के हाथों लपकवाया.

इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने अर्धशतकीय पारी खेली 

इससे पहले इंग्लैंड की टीम 219 रन पर आउट हो गई. पाकिस्तान के लेग स्पिनरों ने 6 विकेट चटकाए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों में ओली पोप को छोड़कर कोई नहीं चल सका जो 62 रन बनाकर आउट हो गए . इसके बाद यासिर शाह ने चार और शादाब खान ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया.

TRENDING NOW

दूसरे दिन इंग्लैंड ने चार विकेट 92 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद पोप ने पारी को संभाला. वह कल 46 रन पर नाबाद थे. अपना पांचवां अर्धशतक पूरा करने के बाद वह विकेट गंवा बैठे.