×

England vs Pakistan 3rd Test: इंग्लैंड ने 10 साल बाद पाक के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, एंडरसन ने बनाया रिकॉर्ड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्प्टन में खेला गया सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 26, 2020 10:46 AM IST

इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच खेला गया बारिश से बाधित सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 5वें दिन ड्रॉ हो गया. साउथैम्प्टन में खेले गए इस टेस्ट मैच  में मेजबान इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे किए. एंडरसन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए. इस टेस्ट के ड्रॉ होने के साथ इंग्लैंड ने 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की.

सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता था 

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था जबकि बाकी दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे. पांचवें दिन सिर्फ 27 . 1 ओवर फेंके जा सके और 15 ओवर बाकी रहते अंपायरों ने खेल समाप्ति की घोषणा की. खराब रोशनी और बारिश के कारण तीसरे और चौथे दिन भी खेल बाधित हुआ. इंग्लैंड के पहली पारी के आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के जवाब में पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाये . पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 273 रन पर आउट हो गई थी.

पाक की दूसरी पारी में बाबर आजम 63 रन पर  नाबाद रहे 

दूसरी पारी में बाबर आजम (Babar Azaam) 63 रन बनाकर नाबाद रहे. चौथे दिन के स्कोर दो विकेट पर 100 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने दो विकेट और गंवाए. एंडरसन ने अजहर अली को आउट करके 600वां विकेट लिया. असद शफीक (21) को जो रूट ने पवेलियन भेजा.

एंडरसन ने पूरे किए 600 टेस्ट विकेट 

TRENDING NOW

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पहली स्लिप में अली का कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया. इसके बाद एंडरसन ने दाहिने हाथ में गेंद लेकर मैदान के चारों ओर अभिवादन किया. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लागू प्रतिबंधों की वजह से मैदान में एक भी दर्शक नहीं था.