×

पेसर जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के महानतम गेंदबाज हैं : बेस

38 साल के जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 24, 2020 1:09 PM IST

इंग्लैंड के ऑफ स्पिन गेंदबाज डोम बेस (Dom Bess) ने टीम के साथी अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को देश के सर्वकालिक महान गेंदबाज बताया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान (England vs Pakistan 3rd Test) के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह इस आंकड़े को छू लेंगे।

रोहित शर्मा क्यों बनेंगे ‘खेल रत्न’, जानिए आंकड़ों की जुबानी

एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने हासिल किए हैं।

इस 38 साल के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गई। उन्होंने करियर में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए।

दिनेश कार्तिक बोले-लोग मांकड़ को याद करते हैं ब्राउन को नहीं

उनकी शानदार गेंदबाजी से मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया।

‘जब जिमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम के लिए होता है’

प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक बेस ने कहा, ‘वह सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं। वह गेंदबाजी के सर्वकालिक महान और इंग्लैंड के महानतम गेंदबाज हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने, डोम सिबले, ओली पोप और जॉक क्राउली ने बचपन से उन्हें खेलते हुए देखते हुए देखा है। फील्डिंग करते हुए उन्हें देखना अभूतपूर्व है। वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेती है, कई बार बल्लेबाजों के पिंडली से टकराती है।’

TRENDING NOW

एंडरसन ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2003 में पदार्पण किया था तब बेस महज छह साल के थे। उन्होंने कहा, ‘किसी इंसान के लिए यह आश्चर्यजनक बात है लेकिन मुझे लगता है कि जब जिमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम के लिए होता है।’