×

इंग्‍लैंड के खिलाफ T20 और शुरुआती 2 ODI नहीं खेल पाएंगे हफीज

पाकिस्‍तान की टीम को इंग्‍लैंड दौरे पर एक टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 2, 2019 9:38 PM IST

पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 मैच और वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

पढ़ें: ‘IPL के प्रदर्शन से धोनी, कोहली, हार्दिक को विश्व कप में फायदा होगा’

हफीज को पाक की 15 सदस्‍यीय वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है। जियो न्‍यूज के मुताबिक हफीज इस समय चोट से उबर रहे हैं।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया डायरेक्‍टर समिउल हसन बर्नी ने इस न्‍यूज चैनल को सूचित किया कि हफीज की तीसरे वनडे में टीम में वापसी हो सकती है। तीसरा वनडे ब्रिस्‍टल में 14 मई को खेला जाएगा।

हफीज के अंगूठे की मैनचेस्‍टर में दो बार सर्जरी हो चुकी है। उनका तीसरे वनडे के लिए टीम से जुड़ने की उम्‍मीद है। इससे पहले मध्‍यक्रम के अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक निजी कारणों का हवाला देते हुए 10 दिन के लिए स्‍वदेश लौट चुके हैं।

पढ़ें: ब्रावो बोले- महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्‍ड के सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान हैं

पीसीबी ने जारी बयान में कहा, ‘ पाकिस्‍तानप क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शोएब मलिक को छुट्दी दे दी है। मलिक के 10 दिन में टीम को ज्‍वाइन करने की उम्‍मीद है।’

पाकिस्‍तान की टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच 5 मई को खेलना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 8 मई को कार्डिफ में खेला जाएगा।

TRENDING NOW

आगामी वर्ल्‍ड कप के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। वर्ल्‍ड कप का आयोजन 30 मई से इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में होना है।