×

ब्रावो बोले- महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्‍ड के सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान हैं

बोले- आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स मेरी पसंदीदा टीम है और इसकी पीली जर्सी पहनकर हमेशा अच्छा लगता है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 2, 2019 8:14 PM IST

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाया है और प्रत्येक टीम ने क्रिकेटरों की कमजोरियों को दूर करने के लिए उच्चस्तरीय कोच रखे हैं।

पढ़ें: मुंबई ने चुनी बल्लेबाजी, हैदराबाद टीम में वार्नर की जगह गुप्टिल

ब्रावो ने इसके साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज आगामी विश्व कप में सभी टीमों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगा क्योंकि उसके पास क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं।

इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व कौशल की भी तारीफ की और कहा कि वह जितने भी कप्तानों के साथ खेले उनमें यह विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ है।

ब्रावो ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आईपीएल से घरेलू खिलाड़ियों को मदद मिलती है। खिलाड़ियों को अपने कौशल में सुधार करने का मौका मिलता है। चेन्नई सुपरकिंग्स मेरी पसंदीदा टीम है और इसकी पीली जर्सी पहनकर हमेशा अच्छा लगता है।’

पढ़ें: बीसीसीआई ने आईपीएल के प्रचार के लिए झोंके 50 करोड़ रुपये

विश्व कप में वेस्टइंडीज की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘किसी भी अन्य टीम की तरह वेस्टइंडीज के भी विश्व कप जीतने की पूरी संभावना है। वेस्टइंडीज की टीम भी अन्य टीमों की तरह अच्छी है।’

ब्रावो ने कहा, ‘यूनिवर्सल बॉस (क्रिस गेल) टीम में हैं। आंद्रे रसेल टीम में हैं। शैनन गैब्रियल टीम में हैं। ये सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। सभी मैच विजेता हैं। इन पर सभी की निगाह टिकी रहेगी।’

धोनी की कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ भी छिपा नहीं है। मुझे धोनी की कप्तानी में खेलना पसंद है। सभी जानते हैं कि धोनी के नेतृत्व को लेकर मैं बहुत कुछ कह सकता हूं। वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।’

TRENDING NOW

ब्रावो से पूछा गया कि चेन्नई की टीम सबसे अच्छा गायक कौन है, उन्होंने कहा, ‘आप किसको सोच रहे हैं। वह सुरेश रैना है।’