×

साउथम्पटन टेस्ट: वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य

जैक क्राउली की अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 313 रन का स्कोर खड़ा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 12, 2020 4:38 PM IST

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच खेले जा रहे पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य है।

साउथम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम में हो रहे मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड टीम ने जैक क्राउली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 313 रन का स्कोर खड़ा किया।

चौथे दिन तक 170 रन की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजों ने आखिरी दिन के पहले सेशन में ही ढेर किया। विंडीज टीम की ओर से शैनन गैब्रियल ने टेस्ट करियर का अपना छठां 5-विकेट हॉल दर्ज किया।

रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कप्तान जेसन होल्डर के हाथों एक सफलता आई।

सौरव गांगुली ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहली रखी शर्त, लंबे क्‍वारेंटाइन में नहीं करना चाहते समय बर्बाद !

दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से क्राउली और सलामी बल्लेबाज डॉमिनिक सिबले ने अर्धशतक जड़े। वहीं रोरी बर्न्स ने 42 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 46 रनों की पारी खेली।

TRENDING NOW

इंग्लैंड टीम की पहली पारी में बनाए 204 रनों के जवाब में विंडीज टीम ने सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट और शेन डॉवरिच के अर्धशतकों की मदद से 318 रन का स्कोर बनाकर 114 रन की बढ़त हासिल की थी।