×

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, दूसरा टेस्ट: क्रैग ब्रेथवेट-शाई होप के शतकों की मदद से विंडीज 71 रनों की बढ़त पर

लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन वेस्ट इंडीज टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - August 28, 2017 11:17 PM IST

शाई होप ने क्रैग ब्रैथवेट से साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी बनाई © Getty Images
शाई होप ने क्रैग ब्रैथवेट से साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी बनाई © Getty Images

वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड लीड्स टेस्ट का दूसरे दिन विंडीज बल्लेबाजों क्रैग ब्रैथवेट और शाई होप के नाम रहा। ब्रैथवेट-होप के शानदार शतकों की मदद से मेहमान टीम ने दूसरे दिन 71 रनों की बढ़त बना ली। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने 5 विकेट खोकर 329 रन बना लिए थे। शाई होप 147 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, वहीं जर्मेन ब्लैकवुड 21 रन पर नाबाद हैं। दूसरे दिन इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 2 और स्टुअर्ट ब्रॉड-बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड के 258 रनों के जवाब में वेस्ट इंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 19 रन जोड़े थे। शुरुआती सफलता मिलने के बाद इंग्लैंड खेल में आगे था लेकिन दूसरे दिन क्रैग ब्रैथवेट मैच शुरू होते इंग्लिश गेंदबाजों पर टूट पड़े। ब्रैथवेट ने देवेंद्र बिशू के साथ दिन के खेल की शुरुआत की। बिशू (1) 17वें ओवर में एंडरसन की गेंद पर जॉनी बियरस्टो को कैच थमा बैठे। चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए काएल होप (3) भी एंडरसन के ओवर में आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए शाई होप और यहां से मैच का रुख ही पलट गया। होप और ब्रैथवेट ने अपना-अपना शतक पूरा किया और मिलकर 246 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी बना डाली। [ये भी पढ़े: इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, दूसरा टेस्ट: लीड्स टेस्ट के पहले दिन बेन स्टोक्स ने जड़ा शतक, विंडीज 239 रनों से पीछे]

TRENDING NOW

दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। 90वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ब्रैथवेट को बोल्ड कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। ब्रैथवेट ने 249 गेंदो में 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 2 छक्के लगाए। ब्रैथवेट के आउट होने के बाद भी होप ने रनों का सिलसिला जारी रखा। निचले क्रम के बल्लेबाज रोस्टन चेज ने होप का कुछ देर साथ दिया लेकिन वह बेन स्टोक्स के ओवर में एलेस्टर कुक को कैच थमा बैठे। स्टंप होने तक होप 147 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं।