×

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच में पहुंचने के लिए टीम पर गर्व: हीथर नाइट

इंग्लैंड टीम टी20 विश्व कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 25, 2018 12:00 PM IST

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइल में भारत को हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान हीथर नाइट ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें टीम पर गर्व है।

नाइट ने कहा, “मुझे लगा कि ये सेमीफाइनल से कहीं बेहतरीन पिच थी। यहां गेंद और ज्यादा रुककर आ रही थी। डानी (डैनियल वाट) ने अच्छी शुरुआत की। हमने अहम मौकों पर विकेट खो दिए और मूमेंटम खो दिया। हमने बोर्ड पर एक प्रतिद्वंदी स्कोर नहीं लगाया। हमने इस हालातों को उतने अच्छे से नहीं अपनाया जितना कि हम कर सकते थे। फाइनल तक पहुंचने के लिए लड़कियों पर गर्व है।”

TRENDING NOW

इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया आज बेहतर टीम थी और उन्हें जीत की बधाई। औसत और विकेटों के हिसाब से हमने सही नहीं किया। हम कम अनुभव के साथ यहां आए और लड़किया खूबसूरत तरीके से आगे आईं। लड़कियों से अच्छा अनुभव और फैंस भी अद्भुत रहे। वो अब भी नाच-गा रहे हैं, वो हमारा मुख्य समर्थन रहे हैं। हमारे सामने अहम एशेज सीरीज आ रही है।”