×

ENGW vs INDW: 231 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया; इंग्लैंड ने दिया फॉलो ऑन

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधारा की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने ब्रिस्टल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 231 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 18, 2021 5:52 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय महिला टीम की पहली पारी 231 रनों पर सिमट गई। जिसकी बदौलत इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। फॉलो ऑन पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने लंच पर 20 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना का अहम  विकेट खो दिया है, हालांकि पिछली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले शेफाली वर्मा अभी तक क्रीज पर टिकी हैं।

इंग्लैंड ने मैच के दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। जिसके जवाब में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 73 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि शेफाली ने 96 और मंधाना ने 78 बनाए।

इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने चार विकेट और कप्तान हीथर नाइट ने दो विकेट लिए, जबकि कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रुबसोल, नताली स्काइवर और कैटी क्रॉस को एक-एक विकेट मिला।

India vs New Zealand WTC Final, Live Streaming, Day 1

भारतीय महिला टीम को दूसरे दिन शेफाली और मंधाना ने मजबूत शुरूआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े थे। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गई और फिर संभल नहीं सकी।

इससे पहले, भारतीय टीम ने आज पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया और हरमनप्रीत कौर ने चार और दीप्ति ने खाता खोले बिना पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि हरमनप्रीत (4) रन के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठी।

TRENDING NOW

टीम ने इसके बाद तानिया भाटिया (0) और स्नेह राणा (2) के विकेट भी गंवा दिए। पूजा वस्त्राकर ने हालांकि दीप्ति के साथ मिलकर कुछ सधी हुई बल्लेबाजी लेकिन कुछ देर बाद वह भी 33 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गइर्ं। इसके तुरंत बाद झूलन गोस्वामी (1) आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं।