×

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कोच मार्क रॉबिन्सन नेे दिया इस्तीफा

दो साल पहले फाइनल में भारत को हराकर विश्व चैंपियन बनी थी इंग्लैंड की टीम

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 21, 2019 9:52 AM IST

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले हेड कोच मार्क रॉबिन्सन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी घोषणा मंगलवार को की।

पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने को तैयार बुमराह

52 वर्षीय रॉबिन्सन ने इंग्लिश महिला टीम को दो वर्ष पहले विश्व विजेता बनाया था। उन्होंने इस टीम के साथ लगभग चार साल तक काम किया।

हाल में एशेज सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अलग-अलग फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12-4 के अंतर से हराया। मेजबान इंग्लैंड को सिर्फ एक यानी फाइनल टी20 में जीत नसीब हुई जबिक एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

रॉबिन्सन की जगह पर असिस्टेंट कोच एलिस्टर मेडन को अंतरिम कोच बनाया गया है। इंग्लैंड की टीम दिसंबर में आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

पढ़ें: बीसीसीआई लोकपाल का आदेश: श्रीसंत का सात साल का प्रतिबंध, अगस्त 2020 में होगा खत्म

रॉबिन्सन का जाना इंग्लैंड के लिए तगड़ा झटका है जिन्होंने घरेलू स्तर पर काफी काम किया है। ससेक्स काउंटी क्लब के पूर्व कोच रॉबिन्सन ने 2015 में टीम के कोच पद का कार्यभार संभाला था। उनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने 2017 में फाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

इंग्लैंड की टीम पिछले वर्ष वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी जहां ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

TRENDING NOW

ईसीबी महिला क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेयर कोनोर ने कहा, ‘ मार्क के साथ चर्चा के बाद हम इसपर सहमत हुए कि उनके लिए पद छोड़ने का ये सही समय है। हमारे लिए सबसे अहम चीज अब ये है कि हमें उनके उत्तराधिकारी हो ढूंढे जो भविष्य की योजना पर काम कर सके।’