×

विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने को तैयार बुमराह

टी-20 और वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 21, 2019 8:59 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पढ़ें: केरल के लिए एक बार फिर रणजी ट्रॉफी खेलना चाहता हूं: श्रीसंत

भारत और मेजबान विंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से एंटीगा में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने इस दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में विंडीज का सफाया किया था जबकि वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

बुमराह टी-20 और वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आराम के तहत टीम से बाहर रखा गया था। हाल में इंग्लैंड में संपन्न आईसीसी विश्व कप के बाद से बुमराह आराम कर रहे हैं।

टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बुमराह से विराट एंड कंपनी को काफी उम्मीदें हैं जो तरोताजा होकर टेस्ट सीरीज में उतरने को बेताब हैं।

25 साल के बुमराह ने आराम के बाद विंडीज दौरे पर टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया था।

पढ़ें: नए कोचिंग स्‍टाफ के लिए जोंटी रोड्स, संजय बांगड़, भरत अरुण ने दिए इंटरव्‍यू

कम समय में टीम का अहम हिस्सा बन चुके बुमराह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो अपलोड किया है। देश के मौजूदा समय के नंबर वन तेज गेंदबाज बुमराह फोटो में टेस्ट की नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में लाल रंग की गेंद है। बुमरहा ने फोटो के उपर कैप्शन लिखा है ‘एंटीगा के लिए तैयार!’

इस फोटो के जरिए बुमराह विंडीज बल्लेबाजों को आगाम करना चाहते हैं कि वो टेस्ट में बेस्ट देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।


पिछले वर्ष टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह ने 10 टेस्ट मैचों में अब तक  49 विकेट लिए हैं।