×

इंग्‍लैंड की महिला टीम फरवरी में आएगी भारत, वनडे-टी20 का होगा मुकाबला

भारतीय महिला टीम मौजूदा समय में न्‍यूजीलैंड के दौरे पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 17, 2019 6:41 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 22 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जायेगा। दोनों टीमें चार मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस रिलीज में कहा ,‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आगामी सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की है।’’

पढ़ें:-  ‘माही भाई की बल्लेबाजी से बाकी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है’

इसमें कहा गया ,‘‘सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे जो क्रमश: सुबह नौ और दस बजे से शुरू होंगे।’’ तीनों वनडे वानखेड़े स्टेडियम पर होंगे जबकि टी20 मैच बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम पर चार , सात और नौ मार्च को खेले जायेंगे। इससे पहले इंग्लैंड टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 18 फरवरी को अभ्यास मैच भी खेलेगी।

पढ़ें:-  केरल पहली बार रणजी सेमीफाइनल में, गुजरात पर दर्ज की 123 रन की बड़ी जीत

भारतीय महिला टीम इस वक्‍त न्‍यूजीलैंड दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को मिताली राज की कप्‍तानी में 24 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। छह से 10 फरवरी के बीच टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ये भारतीय महिला टीम का साल 2019 का पहला दौरा है। जिसके बाद 24 फरवरी से भारत में ही इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होगी।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)