×

ईसीबी को 38 करोड़ पाउंड के नुकसान से बचाने को महिला क्रिकेट दे सकती है अपने मैचों की बली

इंग्लैंड के सत्र की शुरुआत को कम से कम एक जुलाई तक टाला जा चुका है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 7, 2020 12:46 PM IST

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट की प्रमुख क्लेयर कोनोर का कहना है कि अगर खेल के दीर्घकालीन भविष्य को बचाने में मदद मिलती है तो वह स्वीकार करेंगी कि इस सत्र में इंग्लैंड की पुरुष टीम प्राथमिकता है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने मंगलवार को कहा था कि अगर सत्र में कोई खेल नहीं होता है तो संचालन संस्था को 38 करोड़ पाउंड का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

लोग कहते थे कि बाबर आजम खेल नहीं सकता, मैंने उसे हर मैच में खिलाया : मिकी आर्थर

इंग्लैंड के सत्र की शुरुआत को कम से कम एक जुलाई तक टाला जा चुका है और हैरिसन ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता पुरुष टीम के अंतरराष्ट्रीय मैचों को बचाना है।

इंग्लैंड की महिला टीम को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी है जो जून में होनी थी लेकिन स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा टीम को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

ईसीबी की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘अगर इन गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय महिला टीम के सभी मैच नहीं होते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के अधिकतर मुकाबले होते हैं तो इससे 38 करोड़ पाउंड के नुकसान में कमी आएगी और हमें इसे स्वीकार करना होगा।’

ओलंपिक में टी-10 क्रिकेट को शामिल किया जाए : इयोन मोर्गन

उन्होंने कहा, ‘पूरे खेल को बचाने की कवायद में वित्तीय जरूरतें इस पर निर्भर करती हैं कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के अधिकतर मैच हों। दीर्घकालीन भविष्य को बचाने के लिए अगर इन गर्मियों में हमें कम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खेलना पड़ा तो संभवत: हमें यह नुकसान उठाना पड़ेगा।’

TRENDING NOW

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान कोनोर ने हालांकि कहा कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों को बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी।