×

लोग कहते थे कि बाबर आजम खेल नहीं सकता, मैंने उसे हर मैच में खिलाया : मिकी आर्थर

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मिकी आर्थर साल 2016 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 7, 2020 12:25 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर का कहना है कि कई लोग मानते थे कि बाबर आजम खेल नहीं सकता है लेकिन उन्होंने इस बल्लेबाज को हर मैच में खिलाया और आज दुनिया एक प्रतिभावशाली खिलाड़ी को लगातार दिए समर्थन का नतीजा देख रही हैं।

स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने बाबर आजम को बतौर क्रिकेट बढ़ते हुए देखा है। ये बेहद अहम था। लोग कहते थे कि बाबर खेल नहीं सकता। मैंने निश्चित किया कि वो पाकिस्तान के लिए हर मैच में खेले क्योंकि वो इतना अच्छा खिलाड़ी है। हमें उसे उड़ने के लिए पंख देने थे। हमें उसे समय देना था और आज सब इसका नतीजा देख रहे हैं।”

साल 2016 में पाक टीम के कोच बने आर्थर ने शुरुआत से ही आजम का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “उसे मौके देना जरूरी था क्योंकि इससे एक निश्चित समय के बाद सफलता मिलती है। मैं हमेशा से ऐसा कोच रहा हूं जिसने उन चीजों को ढूंढने की कोशिश की है, जहां सुधार की जरूरत है।”

‘अगर विराट कोहली को पसंद करते हैं तो एक बार बाबर आजम को बल्लेबाजी करते देखें”

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा हमारे क्रिकेट ब्रांड की पहचान करने और फिर ऐसी टीम बनाने की कोशिश की है जो कि उस ब्रांड के क्रिकेट में फिट हो सके। फिर, उन्हें एक मौका दें और उन्हें लंबे समय तक खेलने की अनुमति दें। ये महत्वपूर्ण है क्योंकि ये खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देता है और आपकी टीम की संस्कृति को बढ़ाने देता है।”

TRENDING NOW

पाक टीम के कोच पद से हटाए जाने के बाद श्रीलंका के कोच बने आर्थर ने अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन के बारे में कहा, “दो अहम प्वाइंट हैं- पहला ये कि इससे क्रिकेट बोर्ड्स को काफी राजस्व मिलेगा। और दूसरा कि लोग ये नहीं भूल सकते कि अगले साल भारत में भी एक टी20 विश्व कप है। इसलिए ये टूर्नामेंट कैलेंडर में कहां फिट होता है? मुझे लगता है कि ये जरूरी है कि हम इसी साल टी20 विश्व कप खेलें।”