×

'मुझे नहीं पता कि बतौर कप्‍तान अगला विश्‍व कप खेल पाऊंगा या नहीं'

इयोन मोर्गन की कप्‍तानी में ही इंग्‍लैंड ने विश्‍व कप 2019 पर कब्‍जा किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 16, 2019 11:57 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि भविष्य में टीम का कप्तान बने रहना इस बात पर निर्भर करता है कि वह चोट से कैसे उबरते हैं। मोर्गन को विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी और फिर इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था।

पढ़ें:- एशेज 2019: ऑस्‍ट्रेलिया ने 11 रन पर खोए 3 विकेट, इंग्‍लैंड से 178 रन पीछे

मोर्गन शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान में मौजूद थे, जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है।

मोर्गन से जब यह पूछा गया कि क्या वह 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के कप्तान बने रहेंगे, उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो इसका जवाब देने के लिए मुझे और समय चाहिए। यह एक बड़ा फैसला है। विश्व कप के दौरान चोटिल होने के बाद इससे पूरी तरह से फिट होने के लिए मुझे समय चाहिए।”

पढ़ें:- जाने, कोच बनने से पूर्व CAC को दिए अपने इंटरव्‍यू में रवि शास्‍त्री ने क्‍या कहा

TRENDING NOW

मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने इस साल विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पहला विश्वकप जीता है। विश्वकप के बाद मोर्गन टी-20 ब्लास्ट में मिडलसेक्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अगले साल भी टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं।