×

यूरो टी-20 स्लैम अगले साल के लिए स्थगित

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की छह शहर आधारित फ्रेंचाइजी के बीच यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 22 सितंबर तक होना था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 15, 2019 8:01 PM IST

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड में होने वाले पहले यूरो टी-20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है।

पढ़ें: गेल ‘आइकन’ खिलाड़ी, उनकी श्रेष्ठ चीज जिंदादिली और दोस्ताना रवैया: कोहली

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की छह शहर आधारित फ्रेंचाइजी के बीच यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 22 सितंबर तक होना था। यूरो टी-20 स्लैम के बोर्ड की ओर से प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस साल टूर्नामेंट का आयोजन संभव नहीं हो पाएगा।

मिश्रा ने कहा, ‘यूरो टी-20 स्लैम के बोर्ड, साझेदारों और फ्रेंचाइजी मालिकों ने फैसला किया है कि 2019 में प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं होगा।’

पढ़ें: ‘दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो मध्यक्रम के नियमित सदस्य हो सकते हैं श्रेयस’

TRENDING NOW

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा कि वह फैसले से निराश हैं लेकिन उन्होंने आशा जताई कि अगले साल तक इसमें रुचि बरकरार रखी जाएगी।