×

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए टीम में हर किसी को मनाना पड़ा : शाकिब

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 106 रन के अंतर से हारी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 9, 2019 1:54 PM IST

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि वो बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन पर उतरने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी टीम के साथियों को समझाना पड़ा था।

शाकिब ने विश्व कप में अब तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है और बल्लेबाजी क्रम में नंबर पांच के बजाय ऊपरी क्रम में नंबर तीन पर आने का टीम को फायदा मिल रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को गेंदबाजी का भी आगाज करने वाले इस आलराउंडर ने स्वीकार किया कि उन्हें टीम में हर किसी को समझाना पड़ा कि उनके बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने से टीम को फायदा मिलेगा।

IND vs AUS Dream11 Prediction: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में दिखेगा कोहली-स्मिथ का मुकाबला

शाकिब ने कहा, ‘‘हां, मुझे हर किसी को समझाना पड़ा। अगर मैं एक मैच में रन नहीं बनाता तो उन्हें लगता कि इसे नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। ये उसके लिए उपयुक्त स्थान है। ये अलग तरह की चुनौती है। आपको इस तरह की चुनौतियों का सामना करना चाहिए। लेकिन मैं अभी इसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं लेकिन अभी ये शुरुआत है तथा मुझे बल्ले और गेंद से अधिक से अधिक योगदान देने की जरूरत है।’’

शाकिब की 121 रन की पारी के बावजूद बांग्लादेश मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 106 रन से हार गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं परिणाम से निराश हूं और विशेषकर जिस तरह से हमने गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि हमने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी।’’

ICC विश्व कप: भारत के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

TRENDING NOW

शाकिब ने कहा, ‘‘हमें इस मैच में भी बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उसके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। जिस तरह से उनकी सलामी जोड़ी ने शुरुआत की और जिस तरह से जोस बटलर ने पारी का समापन किया वह मुझे लगता है कि मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।’’