×

नोटिस के बावजूद शोएब अख्‍तर को मिला यूनुस खान का साथ, साथी खिलाड़ी ने PCB को दी ये नसीहत

अख्तर ने पीसीबी द्वारा उमर अकमल को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने पर बोर्ड और उसकी कानूनी टीम की आलोचना की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 1, 2020 3:53 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनूस खान (Younis Khan) अपने पूर्व साथी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के समर्थन में आए हैं जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कानूनी विभाग को अयोग्य बताया था।

युनूस ने ट्वीटर पर लिखा, “शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने क्या मुंहतोड़ और कड़वा सच बोला है। सही बात बोलने के लिए दम होना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को देश की क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए ईमानदारी से उनकी बात की समीक्षा करनी चाहिए। मैं शोएब अख्तर के साथ हूं।”

अख्तर ने पीसीबी द्वारा उमर अकमल को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने पर बोर्ड और उसकी कानूनी टीम की आलोचना की थी। अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा था कि बोर्ड अपनी पसंद के भ्रष्ट खिलाड़ियों को बचा रहा है लेकिन कुछ अन्य लोगों को सजा दे रहा है।

TRENDING NOW

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, “बोर्ड मैच फिक्सरों को बचा रहा है, जिसने यह मानसिकता बना दी है कि ठीक है मैं छह महीने या दो साल प्रतिबंधित रहकर वापस आ जाऊंगा जैसे की शरजील खान।”